दो किलो गांजे के साथ एक अंतरजनपदीय अपराधी गिरफ्तार, जेल
Nov 28, 2024, 19:12 IST
लखीमपुर खीरी, 28 नवम्बर (हि.स.)। मैंगलगंज पुलिस ने दो किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ अंतरजनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एनडीपीसी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
कोतवाल मैगलगंज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के लिए जा रहे गांजे समेत शातिर अपराधी सिराज उर्फ गिलहरी पुत्र किफायत निवासी औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार शातिर अपराधी पर विभिन्न थानों एवं ज़िलों में लगभग तीन दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। औरंगाबाद चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा व उनकी टीम को यह बड़ी सफलता मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव