नाती को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
महोबा25 अगस्त (हि.स.)।कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक में पीछे से ऑटो घुस जाने से ऑटो सवार बुजुर्ग की मौत हो गई है जबकि चालक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है । बुजुर्ग रविवार को अपने नाती को पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने के लिए फतेहपुर जाने के लिए घर से निकला था।
रविवार को सुबह जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के गांव ढिकवाहा निवासी दलपत (65) पुत्र बसंता अपने बेटे अर्जुन दास के पुत्र सुरेश को पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर दिलाने फतेहपुर जाने के लिए घर से निकला और श्री नगर से ऑटो में सवार होकर वह दोनों जनपद मुख्यालय जा रहे थे । रास्ते में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंट पीटर्स स्कूल के पास ऑटो ट्रक में पीछे से घुस गया, जिससे बुजुर्ग दलपत की मौत हो गई और चालक टीकमगढ़ निवासी 35 वर्षीय जग्गू (35) पुत्र माधव की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृत दलपत का नाती सुरेश घटना में बाल-बाल बच गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / Siyaram Pandey