एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी ''अमृत वाटिका''
मुरादाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हमारे शहीद वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान के लिए ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान को शुरू किया गया हैं। जिसके तहत नई दिल्ली में ''मेरी माटी मेरा देश'' के अंतर्गत ''अमृत वाटिका'' बनायीं जाएगी। यह ''अमृत वाटिका'' एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि नई दिल्ली में अमृत वाटिका जिसको बनाने के लिए ''अमृत कलश यात्रा'' देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर 29 अक्टूबर तक देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल के देहरादून रेलवे स्टेशन को चुना गया है, मुरादाबाद मण्डल के देहरादून रेलवे स्टेशन पर इस अमृत कलश यात्रा को ले जाने के लिए 104 व्यक्तियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि इस अमृत कलश यात्रा में शामिल होने के लिए 104 व्यक्ति यदि किसी ट्रेन के माध्यम से देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाना चाहते हैं तब वह अपना यात्रा टिकट लेने के उपरांत यदि टिकट कंफ़र्म नहीं होता है, तब देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्थापित हेल्प डेस्क केंद्र पर या वाणिज्य निरीक्षक/देहरादून को आकस्मिक कोटे हेतु आवेदन दे सकतें हैं, ताकि यात्रा टिकट को यात्रा से पूर्व समय से कन्फर्म कराया जा सके। इस यात्रा से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए यात्री देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्थापित हेल्प डेस्क केंद्र या वाणिज्य निरीक्षक /देहरादून से संपर्क कर सकते हैं I
''मेरी माटी मेरा देश'' देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा की याद दिलाते हुए, भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन