अमृत कलश यात्रा राजधानी के लिए हुई रवाना, केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिलाई शपथ

 


जालौन, 26 अक्टूबर (हि.स.)। “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा उरई नगर स्थित टाउन हॉल से जनपद के विभिन्न नगर निकाय एवं विकास खण्डों से एकत्रित अमृत कलश को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय सांस्कृतिक एवं वन्दनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गये।

केंद्रीय राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की कल्पना प्रधानमंत्री द्वारा की गयी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य उन भूले हुए शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं पूर्वजों को याद करना है जिन्होने माँ भारती को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। उन्होंने कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक टीम को बधाई दी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई। उन्होंने अमृत कलश यात्रा में शामिल बच्चों की यात्रा मंगलमय होने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के प्रगाढ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद को जन-जन के हृदय में स्थापित करने तथा वीरता के चिरन्तन भाव का पुनर्जागरण कराने की भावभूमि को समेटे हुए एक परिकल्पना है। इस अवधारणा पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गये।

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि मेरा विश्वास है कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित किये गये कार्यक्रमों में जनपद नम्बर एक पर रहेगा। उन्होने कहा कि हर घर से एकत्र मिट्टी एवं अक्षत का प्रयोग एक भव्य स्मारक के निर्माण में किया जाएगा। प्रधानमंत्री की सोच से ही ये सब सम्भव हुआ है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश इन चार शब्दों में ही बहुत गहरा भाव छिपा हुआ है। हमारी मिट्टी में जिन महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जन्म लिया है उनको नमन करते हुए उस पवित्र मिट्टी को लखनऊ के लिए रवाना किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन