फूलपुर से गठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ मौर्य ने भरा पर्चा

 


-दो सेट मे किया नामांकन, विधायक गीता शास्त्री एवं संदीप यादव बने प्रस्तावक

प्रयागराज, 04 मई (हि.स.)। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। विधायक श्रीमती गीता शास्त्री एवं सपा नेता संदीप यादव प्रस्तावक बने।

अमरनाथ मौर्य दोपहर 12 बजे के बाद अपने आवास प्रीतमनगर से निकलने के बाद सीधे हाईकोर्ट स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं पीडी पार्क स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय जार्ज टाउन आये। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के बाद सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अमरनाथ सिंह मौर्य ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनने के बाद सत्ता एवं शासन मे पीडीए की भागीदारी, पुरानी पेंशन लागू करने, किसानों को एमएसपी दर लागू करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, अग्निवीर खत्म कर नियमित भर्ती करने जैसी जनहित की तमाम योजनाए लागू की जाएगी।

इस मौके पर अनिल यादव, सैयद इफ्तेखार हुसैन, डॉ मान सिंह यादव, गीता शास्त्री, अंसार अहमद, मुजतबा सिद्दीकी, संदीप यादव, सत्यवीर मुन्ना, बासुदेव यादव, सुरेश यादव, मो कादिर, राजू पासी, प्रदीप अंशुमन, दान बहादुर मधुर, रविन्द्र यादव, डॉ राजेश यादव, नाटे चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त