मायावती के बाद चंद्रशेखर ने अमन गौतम की मौत पर उठाए सवाल
लखनऊ, 13 अक्टूबर (हि. स.)। लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में अमन गौतम की मौत के मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है। दलित युवक की मौत के बाद पहले बसपा की अध्यक्ष मायावती ने रोष जाहिर करते हुए पुलिस वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भीम आर्मी के मुखिया एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मृतक अमन के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग की है।
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिलने लखनऊ स्थित उसके आवास पर पहुंचे। जहां चंद्रशेखर ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए, जिसमें पुलिस अमन गौतम को जुआ खेलते हुए पार्क से गिरफ्तार करती है और बाद में हार्ट अटैक से मौत बताती है, वहीं सीसीटीवी फुटेज में पुलिस वाले अमन को घर से ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सांसद चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग करते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी है।
वहीं बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने भी दलित युवक की मौत पर शोक जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की कि वह दोषी पुलिस वालों पर सख्त कार्यवाही करे। पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और परिवार काे आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र