एएमए : डॉ जेवी राय अध्यक्ष तो डॉ आशुतोष गुप्ता बने सचिव
प्रयागराज, 08 अक्टूबर (हि.स.)। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कार्यकारिणी (2024-26) के आम चुनाव में डॉ. जे.वी राय (बाल रोग विशेषज्ञ) निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। डॉ. अशोक कुमार मिश्रा (ईएनटी विशेषज्ञ) निर्विरोध प्रेसिडेंट चुने गए और सचिव पद पर डॉ. आशुतोष गुप्ता (चेस्ट फिजिशियन) को पुनः निर्विरोध चुना गया।
डॉ0 अनूप चौहान को पुनः पीआरओ की पोस्ट पर निर्विरोध चुना गया। उन्होंने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उपाध्यक्ष के चार पदों पर डॉ. अलका दास, डॉ. ज्योति भूषण, डॉ.सपन श्रीवास्तव, डॉ. कचनार वर्मा को निर्विरोध चुना गया। वहीं वित्त सचिव के पद पर डॉ. सुभाष वर्मा तथा संयुक्त वित्त सचिव पद पर डॉ. राजीव गौतम को निर्विराेध चुना गया। संयुक्त सचिव के पद के लिए डॉ. संतोष सिंह को निर्विरोध चुना गया।
इसी क्रम में सहायक सचिव के दो पदों पर डॉ. अभिनव अग्रवाल और डॉ. पंकज गुप्ता को चुना गया। वैज्ञानिक सचिव के पद डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, सम्पादक के पद पर डॉ. पल्लवी निगम, खेल सचिव के पद पर डॉ.अतुल कुमार दूबे, सामाजिक सचिव के पद पर डॉक्टर विनीता मिश्रा को चुना गया। लाइब्रेरी इंचार्ज का पद डॉ. उत्सव सिंह तथा एचबीआई चेयरमैन के पद पर डॉ. कपिल कुलश्रेष्ठ तथा एचबीआई सचिव के पद पर डॉ. त्रिभुवन सिंह को चुना गया। आईएमएएमएस के चेयरमैन पद पर डॉ. मोहित जैन, वाईस चेयरमैन डॉ. अनुराग वर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. पारूल सक्सेना को निर्विरोध चुना गया। आईएमएसीजीपी प्रयागराज चैप्टर के असिस्टेन्ट डायरेक्टर के पद पर डॉ. राजेश मौर्या व असिस्टेन्ट सचिव के पद पर डॉ. सुनील सिंह को चुना गया।
इसी प्रकार कार्यकारी सदस्यों में डॉ. कंचन मिश्रा, डॉ. प्रभात पंकज खत्री, डॉ. जेके सिंह, डॉ. अजय द्विवेदी, डॉ. हिमांशु भूषण, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. अनील कुलश्रेष्ठ, डॉ. बृजेन्द्र चौधरी, डॉ. रीना सचान, डॉ. मनोज माथुर, डॉ.राज कुमार, डॉ. टीबी मोर्या, डाॅ.सुनील कुमार मौर्या, डॉ.अनील सिंह, डॉ. बैजनाथ गुप्ता, डॉ. आशुतोष राय, डॉ. प्रशांत त्रिपाठी, डॉ. सीएस गुप्ता, डॉ. अजीत कुमार चौबे, डॉ. समीर भार्गव, डॉ. शशांक ओझा, डॉ.अर्चना जैन, डॉ. रईस अहमद सिद्धिकी, डॉ. मो. कलीम अकमल, डॉ. सत्यदेव पाण्डेय, डॉ. अभिषेक सचदेवा, डॉ. संजीव पाण्डेय, डॉ. नागेश्वर मिश्रा, डॉ. सिद्धार्थ मदनानी, डॉ. पंकज कामरा, डॉ. यश अग्रवाल, डॉ.हामिद सईद, डॉ. रावेन्द्र सिंह सेंगर, डॉ. शिशुपाल सिंह, डॉ.अमृता चौरसिया, डॉ. सौरभ गुजराती, डॉ. शरद साहू, डॉ. एनएन दूबे व डॉ. मनीष केशरी को चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र