महाराष्ट्र में गठबंधन के सहयोगी दल मिलकर भाजपा को हराएंगे : अखिलेश यादव

 


लखनऊ/नासिक, 18 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र के नासिक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पार्टी नेता अबू आजमी ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं भारी संख्या में उपस्थित सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी सपा अध्यक्ष का स्वागत किया।

अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक जवाब में कहा कि हरियाणा के चुनाव के बाद महाराष्ट्र, झारखंड का चुनाव होने जा रहा है। यह देश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहे हैं। आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन के जितने सहयोगी दल हैं, हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे।

अखिलेश ने कहा कि महाराष्ट्र में हमें महासावधान रहना पड़ेगा। क्योंकि हरियाणा में जिस तरह से सियासी माहौल बना हुआ था उससे साफ था कि भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली है। लेकिन यह सरकार आपने देखा मत पत्र से नहीं बनी, कैसे बनी किसी को नहीं पता।

उन्होंने कहा कि उप्र में यह एनकाउंटर नहीं हो रहा है, यह हत्या हो रही है और यह पूरी जनता देख रही है। लगातार हो रहे एकाउंटर को लेकर एक पूर्व डीजीपी ने भी कहा कि जब इनकी जांच होगी तब एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों के साथ कोई खड़ा नहीं होगा।

उप्र में 10 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अयोध्या में कई बार गए, उन्होंने इंटरनल सर्वे कराया है जिसमें लगा कि वह हार रहे हैं इसलिए वहां जानबूझकर चुनाव नहीं होने दे रहे।

सपा अध्यक्ष ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में गरीब परिवार की माताओं-बहनों को हम लोग समाजवादी पेंशन के माध्यम से सम्मान देते थे। वह योजना सफल थी, कई प्रदेशों ने वह योजना अपनाई है। लैपटॉप वितरण किए। वह भी अन्य सरकारों ने अपनाई हैं। हम अब जब भी सरकार में आएंगे गरीब, माताओं-बहनों को तीन से चार हजार रुपये की पेंशन की इस बार मद्द देंगे।

पत्रकारों से बातचीत के पश्चात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नासिक एयरपोर्ट से मालेगांव में आयोजित पार्टी की संगठनात्मक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा