लोक मर्यादा को तार-तार कर रहे गठबंधन के नेता : नन्दी
प्रयागराज, 20 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा पर विवादास्पद बयान दिया है। संजय राउत के इस आपत्तिजनक बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
मंत्री नन्दी ने जारी बयान में कहा है कि एक सम्मानित महिला सांसद के विरुद्ध नचनिया जैसे अभद्र, अमर्यादित व घोर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग संजय राउत की ओछी सोच और मानसिक दिवालियेपन का प्रमाण है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न क्षेत्रों में मातृ शक्ति की भागीदारी, हिस्सेदारी और प्रतिनिधित्व के लिए सतत प्रतिबद्ध हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष उन्हें अपमानित कर रहा है।
नन्दी ने कहा कि, जो यह दिखाता है कि इंडी गठबंधन वास्तव में घमंडिया गठबंधन है। जिसके नेता आए दिन लोकमर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। इस प्रकार की बेशर्म बयानबाजी पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिम्पल यादव, शरद पवार, सुप्रिया सुले, तेजस्वी यादव जैसे इंडी गठबंधन के दूसरे नेताओं की चुप्पी दिखाती है कि ये सभी इस अपराध के सह अभियुक्त हैं।
अंत में नन्दी ने कहा कि कौरवों की भरी सभा में पांचाली के चीरहरण पर मौन रहने वालों का अंत कैसे हुआ, यह हम सब जानते हैं। इस घमंडिया गठबंधन का हश्र भी ठीक उसी तरह होना सुनिश्चित है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश