सभी कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें : हरीश ठाकुर

 


- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज

देवरिया , 24 मई ( हि. स . ) । रुद्रपुर में 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया । जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी है । कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के साथ भीषण गर्मी को देखते हुए मंच से लेकर सभी ब्लॉकों तथा मीडिया गैलरी में उचित पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।

रैली के प्रभारी हरीश ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की अनुशासित रूप से सभी कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें । तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें की आने वाली जनता को पानी के लिए जूझना ना पड़े और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो ।

इस दौरान रैली के सह प्रभारी आशीष मिश्रा, जिला प्रभारी संतराज यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, रुद्रपुर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि छठे लाल निगम, भाजपा नेता रजनीश उपाध्याय, प्रभाकर तिवारी, साज सज्जा प्रभारी आनंद शाही उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

/बृजनंदन