चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत चलेंगे सभी ऑनर्स कोर्स

 




-गुरुवार को विश्वविद्यालय विद्वत परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय

मेरठ, 18 जनवरी (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की बैठक में गुरुवार को नई शिक्षा नीति के तहत ही सभी ऑनर्स कोर्स चलाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कई विभागों में नए कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भी पास हुआ।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में गुरुवार को विद्वत परिषद की बैठक हुई। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए गए।

मीडिया प्रभारी मितेंद्र गुप्ता के अनुसार, सत्र 2024 25 में सभी विभागों में यूजी स्तर पर ऑनर्स कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह सभी ऑनर्स कोर्स न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत संचालित करने का निर्णय लिया गया। राजनीति विज्ञान विभाग में अगले सत्र से तीन वैल्यू एडेड कोर्स संचालित किए जाएंगे। योग विज्ञान विभाग में चार कौशल विकास तथा दो वैल्यू एडेड कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ ही एमफार्मा कोर्स की मान्यता के लिए आवेदन करने और उसे अगले सत्र से चलाने का निर्णय लिया गया। इतिहास विभाग में अगले सत्र से स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत एमए एन्सेंट इंडियन हिस्ट्री, बीए ऑनर्स, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटलायरिंग एक वर्षीय कोर्स चलेगा।

इस दौरान कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, निदेशक एकेडमिक प्रोफेसर संजीव शर्मा, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, प्रोफेसर हरे कृष्ण, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी, प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ढाका, प्रोफेसर विजय मलिक, प्रोफेसर अनिल मालिक, प्रोफेसर रमाकांत, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, प्रोफेसर विकास शर्मा, प्रोफेसर राहुल कुमार, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, डॉक्टर वैशाली, डिप्टी रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश