आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद अवैध लैब पर छापा मारकर किया सील
मुरादाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। जिले के थाना छजलैट क्षेत्र स्थित सीएचसी के अधीक्षक और नोडल अधिकारी डॉ राजपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को छजलैट स्थित अलीगढ़ पैथोलॉजी नामक लैब पर छापा मारा।
नोडल अधिकारी डॉ राजपाल सिंह ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर इस लैब की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर पैथोलॉजी लैब का आज निरीक्षण कर उसकी जांच की गई। जांच में मानक अनुसार अलीगढ़ पैथोलॉजी लैब मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत नहीं है। लैब पर खुद को डाक्टर बताने वाले युवक के अलावा काेई अन्य स्टाफ भी नहीं मिला। लैब पर मिले चिकित्सक से अपनी डिग्रीयां दिखाने को कहा तो वह कोई भी डिग्री या कोई डिप्लोमा प्रमाण पत्र नहीं दिखाया पाया। उसे हिरासत में ले लिया गया हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस पैथोलॉजी लैब को तुरंत सील कर दिया गया है और थाना छजलैट में आरोपित फर्जी चिकित्सक व लैब के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल