सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा कस्बे में भीषण विस्फोट, दो की मौत, चार घायल
सिद्धार्थनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के भारत-नेपाल सीमा से सटे कपिलवस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा कस्बे में मंगलवार की सायं हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
घायलों में दो लोगों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया,जबकि दो लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थ नगर में भर्ती कराया गया है।
मृतक युवक की पहचान अजय कसौधन(24) पुत्र मिठाई लाल निवासी अलीगढ़वा थाना कपिलवस्तु तथा सूफियान(ढाई) पुत्र बैतुल्लाह निवासी नेपाल कपिलवस्तु जिले के महादेव गाविस के रूप में की गई है। सूफियान अपने दादी राबिया के साथ खतना कराने अलीगढ़वा आया हुआ था। इस घटना में राबिया पत्नी मतिउल्लाह निवासी महादेव नेपाल तथा इरफ़ान पुत्र इंसान अली निवासी पोखरभीटवा थाना कपिलवस्तु गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात किया। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा प्रथम दृष्टया यह घटना गोदाम में रखे हुए रेफ्रिजरेटर में कंप्रेसर के कारण विस्फोट से हुई है। इस भीषण विस्फोट में मकान के छत ही उड़ गए हैं। अगल बगल की दिवारें गिर गई। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/राजेश