अखिलेश यादव रविवार को बाराबंकी, मोहनलालगंज एवं लखनऊ में करेंगे चुनावी जनसभाएं
लखनऊ, 11 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब पार्टी प्रत्याशियों जन समर्थन जुटाएंगे। वह अब प्रचार की कमान संभालते हुए जनता के बीच माहौल बनाने के लिए अधिक से अधिक सीटों प्रचार करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 मई रविवार को लोकसभा बाराबंकी एवं मोहनलालगंज, लखनऊ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर क्रमशः तनुज पुनिया एवं आर.के. चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
अखिलेश यादव 12:30 बजे बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में मौरंग मंडी का मैदान, थाना सदर कोतवाली में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके बाद अखिलेश यादव मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आर.के. चौधरी को विजयी बनाने के लिए 01:50 बजे अंधे की चौकी, कसमंडी रोड, मलिहाबाद लखनऊ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/आकाश