अखिलेश यादव ने छात्रा आरती से मुलाकात कर भेंट किया लैपटॉप

 


लखनऊ, 11 सितम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में टॉपर छात्रा आरती यादव से मुलाकात की। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने छात्रा को परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप देकर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।

छात्रा आरती यादव रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इंदिरा नगर लखनऊ में कॉमर्स की छात्रा रही है। छात्रा के पिता लालू सिंह यादव भी इस मौके पर मौजूद रहे। वे बाटी-चोखा की दुकान चलाते हैं। आरती यादव ने अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज एजूकेशन और एकाउंटिंग में 100 में 98 और आईपी में 100 में 99 अंक हासिल किये हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा