अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से की कोराेना वॉरियर्स के समायोजन की मांग

 


लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पार्टी मुख्यालय में सोमवार को कोरोना वॉरियर्स मिले। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि उप्र में कोविड के दौरान जिन कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को जीवनदान दिया उन 'कोविड वॉरियर्स' की एनएचएम में समायोजन की मांग भाजपा सरकार क्यों अनसुनी कर रही है। सपा भी 'कोरोना वॉरियर्स' की मांग को तत्काल पूरा करने की मांग करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित

/राजेश