अखिलेश ने सपा को वोट की अपील कर सैफई प्रशासन पर उठाए सवाल

 


इटावा, 07 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तृतीय चरण में उप्र की 10 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सैफई में प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में महाराणा प्रताप की प्रतिमा वाले प्रकरण पर कहा कि आखिरकार एक तरफा कार्रवाई क्यों की जा रही है। सोशल मीडिया में साफ दिख रहा है कि कौन लोग और किसके इशारे पर इकठ्ठा हुई भीड़ गाली-गलौज कर रही थी। अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे, पर उनपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

अखिलेश ने मतदाताओं के लिए कहा कि मैं जनता से यही अपील करूंगा और कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा वोट डाल कर सपा को जितायें। इस सरकार को हटाएं। एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज जरूरत की चीजों के दाम बढ़ गए हैं। आप ऐसी व्यवस्था ला रहे हैं जहां 83 परसेंट बेरोजगार हैं, किसानों के आत्महत्या के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं फिर कहूंगा कि सपा को एक वोट डाल कर अपने जीवन में खुशहाली लाये।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित/बृजनंदन