लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अखिलेश ने दी बधाई, कहा- निष्पक्षता इस पद की महान जिम्मेदारी

 


नई दिल्ली/लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष पद पर बुधवार को पुन: नवनिर्वाचित हुए। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

अखिलेश यादव ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि इस पद की गौरवशाली परंपरा को बिना किसी भेदभाव के आप आगे बढ़ाएंगे और लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में हर सांसद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे।

अखिलेश ने कहा कि निष्पक्षता इस पद की महान ज़िम्मेदारी है। आप लोकतान्त्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश हैं। हम सबकी आपसे ये अपेक्षा है कि किसी भी जन प्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए, न ही निष्कासन जैसी कार्रवाइयों के दोहराव से सदन की गरिमा को ठेस पहुंचे।

सपा संसदीय दल के नेता अखिलेश ने कहा कि आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी समान रहे। आपके इशारे पर सब चलें, इसका उल्टा न हो। हम आपके हर न्यायसंगत फैसले में आपका साथ देंगे। उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में आप सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष को भी समान मौका देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दीपक/आकाश