अ.भा.कायस्थ महासभा के पदाधिकारी पर्यावरण संरक्षण के लिए लगायेंगे वृक्ष : प्रदीप

 
















मुरादाबाद, 31 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट की एक बैठक शुक्रवार को दीनदयाल नगर साई मंदिर के सामने सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने की तथा संचालन नीतू सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई ने किया।

प्रदीप सक्सेना ने कहा कि इस बार गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अगर इस तरह से ही गर्मी पड़ती रही तो जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। इस गर्मी से निजात पाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के सदस्यों ने आज एक शपथ लेकर प्रण लिया कि हम सब हर वर्ष दो पेड़ अवश्य लगाएंगे और उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करेंगे।

इस अवसर पर अनिल सक्सेना, रजनी सक्सेना, बिंदु सक्सेना, सुभाषनी सक्सेना, ज्योति माडल, दीपा सक्सेना, पूनम सक्सेना, मीणा सक्सेना, मिनाक्षी सक्सेना, शालिनी सक्सेना, सुनीता सक्सेना, भावना सक्सेना आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश