मुरादाबाद में अभाविप ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

 




















- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के क्रिकेट मैच में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करना राष्ट्रद्रोह : सचिन सिंह

मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद महानगर के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर में सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में तमिलनाडु की डीएमके सरकार का पुतला फूंका।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत के प्रांत सहमंत्री सचिन सिंह ने कहा कि क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेले गए मुकाबले की शुरुआत में ही दर्शकों के हाथ से भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को छीनकर डस्टबिन में फेंक कर उसका अपमान किया! ऐसी शर्मनाक हरकत के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा तमिलनाडु की डीएमके सरकार का पुतला दहन किया गया! ऐसे गंभीर कृत्य के लिए डीएमके सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए।

विभाग संयोजक अमन शर्मा ने कहा कि डीएमके से संबंध अशोक सिगामनी के नेतृत्व में तमिलनाडु पुलिस व टीएनसीए द्वारा भारत की आन- बान- शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को कूड़ेदान में फेंकना राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को अपमानित करने वाला कृत्य हैं जो बेहद चिंता का विषय हैं। जो एक षड्यंत्र के तहत किया गया है। जिसके लिए तमिलनाडु पुलिस के जवानों पर जो इस कृत्य में सम्मिलित थे, जल्द से जल्द कठोरकार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर महानगर सहमंत्री गौरव क्षत्रिय, अश्मित चौधरी, अमित कुमार, सनी सिंह, छविनाथ अरोड़ा, ईशान यादव, अनिकेत चौहान, अंशुल सैनी, अनिकेत, आलोक यादव, आयुष, शुभम, ईशान यादव, हर्ष सक्सेना, त्रिदेव चौहान, यश शर्मा, कुणाल सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम