श्री अयोध्या धाम से मेरठ पहुंची अखंड ज्योति
मेरठ, 09 जनवरी (हि.स.)। श्री अयोध्या धाम से अखंड ज्योति लेकर श्रद्धालु मंगलवार को मेरठ पहुंचे। यह अखंड ज्योति सदर क्षेत्र के धानेश्वर चौक स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में स्थापित की गई है। 21 जनवरी तक श्रद्धालु इस अखंड ज्योति के दर्शन कर सकेंगे।
मेरठ सदर धानेश्वर चौक स्थिति महाराजा अग्रसेन मंदिर में मंगलवार को श्री हनुमान शोभायात्रा समिति मेरठ छावनी ने पत्रकार वार्ता की। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि समिति मेरठ छावनी क्षेत्र में 33 वर्षों से विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन करती आ रही है। समिति की टीम चार दिन पहले अयोध्या गई थी जो कल टेªन से चलकर मंगलवार सुबह मेरठ पहुंची। अखंड ज्योति लाने वालों में पंडित मदन शर्मा, पंकज शास्त्री, मुकेश कौशिक, विजेंद्र कौशिक, लोकेश कुमार, मनोज शास्त्री, मनीष ठाकुर, शिवम वर्मा, प्रमोद कुमार शामिल रहे जो श्री हनुमान शोभायात्रा समिति के सदस्य हैं। अखंड ज्योति धानेश्वर चौक स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में स्थापित की गई है जिसे आगामी 21 जनवरी तक श्रद्धालु दर्शन कर लाभ उठा सकेंगे। 21 जनवरी को अख्ंाड ज्योति को बैंडबाजे के साथ छावनी भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें अखंड ज्योति के 5100 दीपक श्रद्धालुओं को वितरीत किए जाएंगे। अख्ंाड ज्योति श्री सिद्धबली हनुमान मन्दिर सदर नया बाजार से प्रारम्भ होकर चौक पत्ता मौहल्ला से सोतीगंज, कुट्टी चौक से धानेश्वर मन्दिर चौक, दाल मण्डी, सर्राफा बाजार, ढोलकी मौहल्ला से होते हुए पुलिस स्ट्रीट, सदर थाना, धर्मपुरी, बैंकर्स स्ट्रीट, सर्राफा बाजार, चौक बाजार, हनुमान चौक से घूमकर, आबूलेन फव्वारा चौक से होकर, दुर्गाबाड़ी स्कूल, तेली मौहल्ला, सदर कबाड़ी बाजार से होती हुई मन्दिर स्थल पर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, महामंत्री पारस खण्डूजा, मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुभव जैन, मुख्य संयोजक ललित अग्रवाल, विवेक गौड़, सचिन गोयल, दीपक सिंघल, अमित अग्रवाल, सूरज गुप्ता, राजीव टुटेजा, विकास गुप्ता, सौरभ भाटिया, सुबीर बैनर्जी, अनिल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश