शंकराचार्य विजेंद्र सरस्वती से भेंट करने पहुंचें अजय राय हुए दंडवत
लखनऊ, 06 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ के निराला नगर में कांची कामकोटि पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से शिष्टाचार भेंट किया। शंकराचार्य से भेंट करने पहुंचे अजय राय ने दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से मिलकर निकले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वाराणसी से ही कांची कामकोटि पीठ से उनका गहरा जुड़ाव रहा है। वर्तमान समय के शंकराचार्य विजेन्द्र सरस्वती से आशीर्वाद लेने आया था और उनके सानिध्य में रहकर व उनसे अनुकंपा प्राप्त कर बेहद प्रसन्नता है।
शंकराचार्य के तीन दिनों के कार्यक्रम में कांग्रेस के अलावा भाजपा और दूसरे राजनीतिक दलों के भी नेताओं का उनसे मिलना हो रहा है। माना जा रहा है कि कांचीकोटि पीठाधीश्वर के नेतृत्व में निकलने वाले विजय यात्रा में भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होगें।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन