सपा नेता राजन के घर पहुंचे अजय राय, दी सांत्वना
लखनऊ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के नेता रवि भूषण यादव के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। रविभूषण यादव ऊर्फ राजन का सोमवार को अखिलेश की साइकिल यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अजय राय ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में साथ रहने का वादा किया।
सोमवार को लखनऊ में अखिलेश यादव द्वारा निकाली गयी साइकिल यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से राजन का निधन हो गया था। अजय राय ने कहा कि हर व्यक्ति की जान हमारे और हमारे राष्ट्र के लिए अहम है। हम दुखी परिवार के साथ हर कदम पर हैं और जरूरत पड़ने पर साथ निभाएंगे।
अजय राय ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “अखिलेश यादव जी द्वारा निकाली गयी साइकिल यात्रा में रवि भूषण यादव (राजन) का दिल का दौरा पड़ने से निधन होना हृदयविदारक है। आज शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बढ़ाया व दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम