विश्व प्रसिद्ध चेतगंज नक्कटैया मेले में ‘लाग विमान’ होंगे आकर्षण के केन्द्र
—परंपरानुसार वाराणसी के पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी रात 12 बजे करेंगे उद्घाटन
वाराणसी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। काशी के लक्खा मेले में शुमार चेतगंज की विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया मेला 20 अक्टूबर को आधी रात से शुरू होगा। पूर्व की भांति इस वर्ष भी नक्कटैया मेले का उद्घाटन परंपरानुसार वाराणसी पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी रात 12 बजे चेतगंज थाने के समीप करेंगे। इसके बाद मेले में शामिल लाग विमान अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे।
शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री चेतगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गिरी ने ये जानकारी दी। पदाधिकारियों के अनुसार इस वर्ष मेले में सैकड़ों की संख्या में लाग विमान पूर्वांचल व मध्यप्रदेश, मेजा, प्रयागराज आदि जगहों से शामिल होंगे। नक्कटैया मेले में वाराणसी के रोपवे का अनुकृति भी दिखेगी। पदाधिकारियों ने बताया कि अंग्रेजों के क्रूर शासन के खिलाफ चेतगंज रामलीला की शुरुआत स्वर्गीय बाबा फतेह रामजी ने अपने जीवन काल में की थी। क्षेत्रीय नागरिकों, लीला प्रेमियों व वाराणसी के राम भक्तों से मिले चंदे से रामलीला होती है।
विगत 137 वर्षों से निर्बाध रूप से राम काज करते हुए श्री चेतगंज रामलीला समिति अपने 138वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। पदाधिकारियों ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध नक्कटैया प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ के दिन आयोजित की जायेगी। मेले का भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए समिति अपने सदस्यों के साथ जुट गई है। वार्ता में रजत श्रीवास्तव, राजू यादव, उपाध्यक्ष तनुज पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बॉबी, क्षेत्रीय पार्षद श्रवण गुप्ता भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी