अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यापारी की मौत....
बरेली, 27 अप्रैल(हि.स.) । थाना सिरौली क्षेत्र के व्यापारी अपने दोस्त के साथ आंवला की बाज़ार गए थे। शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोस्त के साथ अपने गांव वापस आ रहे थे। इस बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दोस्त घायल है उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
थाना सिरौली के वार्ड- 3 निवासी ताजवर खा पुत्र सरदार बली खा(22) कपड़े का काम करता था। शुक्रवार को अपने दोस्त नदीम के साथ कपड़े की मार्किट करने आवला गए थे। शाम को आवला से वापस आते वक़्त गांव वरसेर के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें ताजवर गंभीर रूप से घायल हो गया नदीम को भी चोटे आई। ताजवर खा को रामनगर के सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ताजवर नें इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ताजवर खा चार भाई और बहनों में सबसे छोटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन