किसानों के मोबाइल पर गेहूं बेचने के लिए एसएमएस करेगा कृषि विभाग

 


मीरजापुर, 04 फरवरी (हि.स.)। किसानों के मोबाइल पर गेहूं बेचने के लिए अब एसएमएस करेगा कृषि विभाग। मैसेज भेजकर किसानों को क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए बुलाया जाएगा। किसान किसी भी जनसेवा केंद्र अथवा क्रय केंद्र पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं।

उप कृषि निदेशक विकेश पटेल ने बताया कि आगामी 15 मार्च से आरंभ होकर 15 जून तक जनपद के 96 केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं बेचने के लिए पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को एसएमएस भेजकर गेहूं खरीद के पंजीकरण के लिए सूचना भी दी जाएगी। सरकार की ओर से न्यूनतम गेहूं समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल शासन से निर्धारित किया गया है। सहकारिता विभाग के क्रय केंद्रों पर एडीओ भी समितियों के सदस्य किसानों का गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराएंगे। जनपद में छह संस्थाओं द्वारा गेहूं की खरीद होगी। गेंहू की खरीद के लिए खाद्य विभाग 27, पीसीएफ 22, पीसीयू 23, यूपीएसएस 20, मंडी समिति दो एवं भारतीय खाद्य निगम के दो सहित कुल 96 क्रय केंद्र बनाया है।

हिन्दुस्थान समचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन