कृषि वैज्ञानिक बदलते मौसम के हिसाब से प्रजातियों का करें विकास : सूर्य प्रताप शाही

 


कानपुर, 24 सितम्बर (हि.स.)। कृषि वैज्ञानिक बदलते मौसम के हिसाब से ऐसी प्रजातियों का विकास करें जो मौसम अनुकूल हो। अपने अनुभव व ज्ञान को निरंतर आगे बढ़ाते रहें, जिससे अनुसंधान कार्यों को और गतिशीलता प्रदान की जा सके। यह बात मंगलवार को आईसीएआर अटारी जोन 3 कानपुर द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में कृषि विज्ञान केंद्रों की 31वीं तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद उप्र सरकार के कृषि, शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मक्का की बेबी कॉर्न व स्वीट कॉर्न की खेती करने पर रुपये 25000 प्रति हेक्टेयर कृषकों को मिलेगा। किसान प्राकृतिक खेती के ब्रांड प्रोडक्ट बनाएं तथा उसका वैलिडेशन भी करें । गेहूं की उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 50 कुंतल से अधिक करने का भी सुझाव दिया तथा कृषि विज्ञान केंद्रों पर रबी फसल में क्रॉप कैफेटेरिया की मुख्य फसलों की सभी किस्मों को लगाने का आवाहन किया। साथ ही कहा कि प्रदेश में दलहनी एवं तिलहनी फसलों में वर्ष 2017 से 2024 तक 122 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के के सिंह ने कहा कि कृषि में महिलाओं और युवाओं का योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि हमें प्रति इकाई उत्पादन बढ़ाना होगा। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के पूर्व उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉ पी दास ने कहा कि जल, जमीन, जलवायु एवं जंगल को बचाना है।

उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों को और अधिक मॉडर्न व अपनी कार्य दक्षता को और अधिक गतिशील बनाएं। डॉ. दास ने कहा कि आने वाले समय में कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका और भी अधिक प्रभावी होगी। इस अवसर पर पूर्व उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉक्टर के डी कोकाटे ने कहा कि ड्रोन का प्रयोग और अधिक किसानों के खेतों पर कराया जाए, जिससे कम समय व कम लागत में अच्छी खेती की जा सके ।

आईसीएआर अटारी जोन 3 कानपुर द्वारा आयोजित कृषि विज्ञान केंद्रों की 31वीं क्षेत्रीय वार्षिक कार्यशाला का तीन दिवसीय आयोजन 24 से 26 सितंबर तक सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश सरकार के कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अन्य अतिथियों ने विधिवत दीप प्रज्वलित किया।

आईसीएआर अटारी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्रों में 17 सेंटर आफ एक्सीलेंस, 7 सीड हब स्थापित किए जा रहे हैं। जबकि 52 कृषि विज्ञान केंद्रों में प्राकृतिक खेती प्रारंभ की जा चुकी है। इस अवसर पर सभी विश्वविद्यालयों के निदेशक प्रसार, कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक सहित उत्तर प्रदेश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों ने प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल