प्रदेश सरकार और बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउंडेशन के बीच अनुबंध पांच वर्ष बढ़ा
लखनऊ, 08 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सरकार और बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के बीच मौजूदा मेमोरेण्डम ऑफ कोआपरेशन (एमओसी) अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की मौजूदगी में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा तथा बीएमजीएफ की ओर से हरि मेनन, निदेशक, इण्डिया कन्ट्री हेड ने एमओसी पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर सचिव रंजन कुमार एवं मिशन निदेशक, एनएचएम पिंकी जोवेल, डीजी हेल्थ डॉ. बृजेश राठौर व डीजी परिवार कल्याण डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, बीएमजीएफ के निदेशक डॉ. रजनी वेद, डॉ. देवेन्द्र खंडैत, गुंजन तनेजा व उ.प्र. तकनीकी सहयोग इकाई के वरिष्ठ परियोजना निदेशक, जॉन एन्थनी मौजूद रहे।
एनेक्सी सचिवालय सभागार में हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक ने बीते 12 साल से बीएमजीएफ़ के सहयोग से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधार का उल्लेख किया। इसमें 65 मेडिकल कालेजों की स्थापना एवं एमएमआर व एनएमआर की दरों में अत्यधिक कमी, पोषण मेँ सुधार, सप्लाई चेन मेँ महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धियां व पर्याप्त संख्या मेँ वेयर हाउस का निर्माण शामिल है।
उन्होंने आशा के माध्यम से उपचार की व्यवस्था का मैकेनिज़्म तैयार करने का सुझाव दिया जिससे मरीजों को उनके गाँव मेँ ही इलाज मिल सके तथा रेफरल की पद्धति में जिला अस्पताल स्तर पर दायित्व निर्धारित किया जा सके।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने विश्वास जताया कि एमओसी के विस्तार से अगले पांच वर्षों में प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा और उत्तर प्रदेश, देश में कीर्तिमान स्थापित करेगा। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बीएमजीएफ़ के सहयोग से प्राप्त लगभग सभी उपलब्धियों का आंकड़ों सहित विवरण देते हुए इस बात पर संस्था की प्रशंसा की कि यह संस्था अपना एजेंडा तय न कर हमारे एजेंडे एवं प्राथमिकताओं को अंगीकृत करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / Siyaram Pandey