राजमार्ग प्राधिकरण की रोक के बाद ठेकेदार ने रातों रात बना दी पुलिया
हमीरपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन में बगैर अनुमति के पुलिया का निर्माण मना करने के बावजूद ठेकेदार ने रातों रात पुलिया का छत डालकर सीसी बना डाली है। हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर ने हाईवे ऑथरिटी के साथ जिलाधिकारी को पत्राचार किया है।
नगर पंचायत सुमेरपुर हाईवे से लेकर संस्कृत विद्यालय के समीप तक सीसी मार्ग एवं नाली निर्माण का कार्य करीब 39 लाख की लागत से करा रही है। नेशनल हाईवे 34 के प्रेट्रोलिंग ऑफिसर ललित सिंह ने बताया कि हाईवे के समीप तीन मीटर लंबी जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की है। इसी जमीन पर नगर पंचायत रोकने के बाद भी पुलिया के साथ सीसी रोड का निर्माण करा रही है।
हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा ने बताया कि उन्होंने हाइवे अथॉरिटी व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही करने की मांग की है। नगर पंचायत के अवर अभियंता रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि हाईवे के अधिकारियों के मना करने के बाद ठेकेदार को कार्य करने से मना किया था। लेकिन ठेकेदार ने दबंगई दिखाते हुए पुलिया की छत डाल दी है। वह जांच करके कार्यवाही करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश