पीआरडी जवान की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

 


हमीरपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। ड्यूटी जाते समय सर्दी की चपेट में आने से इलाज के दौरान पीआरडी जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में शुक्रवार की शाम को आक्रोशित परिवार ने पीआरडी जवानों के साथ मिलकर सदर कोतवाली इलाके में नगर पालिका व तहसील रोड के मध्य शुक्रवार को शाम शव को बीच सड़क में रखकर जाम लगा दिया। कोतवाली पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम को खुलवाकर यातायात को बहाल करवाया।

पुलिस ने बताया कि पतारा निवासी कृष्णदत्त ने तहरीर दी कि उनके पिता राजेन्द्र कुमार जो पीआरडी में कार्यरत थाना बिवांर में तैनात है। थाना बिवार में ड्यूटी से जाते समय सर्दी लगने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गयी। कुरारा पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

इस घटना के बाद पीआरडी जवान के परिजनों जजी तिराहे पर शव को रखकर जाम लगाया था। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

एसपी के मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को शाम पीआरडी जवान के परिजनों ने तहसील और नगर पालिका के बीच सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। बताया कि पीआरडी जवान की ठंड लगने से मौत हुई थी। जाम की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर जाम खुलवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/राजेश