सिंचाई विभाग के मुख्यालय में 10 माह बाद तैयार हुए निर्माणाधीन द्वार

 


लखनऊ, 13 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के मुख्यालय में निर्माणाधीन द्वार को बनकर तैयार होने में 10 माह लग गये। जनवरी माह से अगस्त माह तक द्वार निर्माण में लगे वक्त के बाद सिंचाई मुख्यालय को दो भारी भरकम द्वार मिल गये हैं।

फिलहाल दोनों नवनिर्मित द्वार पर रंगाई का कार्य हो रहा है। मुख्य द्वार पर लाइटिंग के लिए की गयी फीडिंग की जांच करायी जा रही है। वर्ष के अंत तक दोनों द्वार से आवागमन की शुरुआत हो जाने की सम्भावना जतायी जा रही है। वैसे मार्च 2024 में इस द्वार के कार्य को पूर्ण किया जाना था।

सिंचाई विभाग के मुख्यालय में कार्यरत कार्यदायी संस्था लीलावती फर्म के लोगों की माने तो मुख्य द्वार के कार्य को पूरा करने में तय समय से ज्यादा नहीं लगा है। कार्य में बारिश के कारण कुछ विलम्ब हुआ है। विभाग से पेमेंट मिलने के साथ ही कार्य को पूरा कर रहे हैं।

उप्र सिंचाई विभाग के मुख्यालय में विभागाध्यक्ष से लेकर प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंताओं के साथ तमाम वरिष्ठ अधिकारी बैठते हैं। विभागीय अधिकारियों की देखरेख में सिंचाई विभाग के मुख्यालय के सुंदरीकरण के कार्य के दौरान ही सामने की दीवार को हटाकर दो मुख्य द्वार बनाये गये हैं। जिससे आने वाले वक्त में वरिष्ठ अधिकारियों का आवागमन होता दिखायी देगा।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा