पिता से विवाद होने पर बेटे ने कुएं में कूदकर दी जान, हुई मौत

 


जालौन, 10 अप्रैल (हि.स.)। जालौन में बुधवार को एक 20 वर्षीय युवक ने पिता से विवाद होने पर गांव के बाहर बने एक कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने गांव वालों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला और जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटी मढ़ैया की है। यहां के रहने वाले नीरज 20 वर्ष पुत्र उजागर पाल का मकान निर्माण के दौरान हाथ बंटाने को लेकर अपने पिता से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने नीरज को डांट दिया, जिससे क्षुब्ध होकर नीरज गांव के बाहर बने कुएं में कूद गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया। जानकारी मिलते ही सिरसा कलार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिन्होंने गांव के लोगों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम