जकरंदा के पौधों से सुन्दर हाे जाएंगे कानपुर के सभी पुलिस कार्यालय : अखिल कुमार
कानपुर,19 अगस्त (हि.स.)। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने भगवान श्री नीलकंठ को अतिप्रिय पवित्र श्रावण मास के अंतिम व पंचम सोमवार एवं रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शिव की आराधना स्वरूप जकरंदा (नीलमोहर) के पौध का रोपण किया और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए अपने मातहतों से अपील किया कि कानपुर नगर के सभी पुलिस परिसर में नीलमोहर की देखरेख बेहतर ढंग से की जाय।
उन्होंने कहा कि कानपुर नगर के सभी थाना परिसर में भगवान शिव की आराधना स्वरूप जकरंदा (नीलमोहर) का पौध रोपण किया जाय। श्रावण मास के अंतिम दिन रोपित होने वाले यह पौधे पांच वर्ष बाद जब तैयार होंगे तो कानपुर के सभी पुलिस कार्यालय सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर्ण होंगे और बहुत ही सुन्दर दृश्य लगेगा।
इसी तहर पुलिस उपायुक्त यातायात संतोष कुमार मीना, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अर्चना सिंह, पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह,पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने भी अपने कार्यालय एवं क्षेत्र में आने वाले सभी थाना परिसर में नीलमोहर का पौध रोपित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / राजेश