अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त का किया घेराव, दोषी पुलिस कर्मियों व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
कानपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। अधिवक्ता साथी के साथ हुई मारपीट और पुलिस द्वारा अधिवक्ता के ही खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त मुख्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की। अधिवक्ताओं के पदाधिकारियों से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मुलाकात कर मामले की जानकारी ली और जांच के आदेश दे दिये। साथ ही आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाये जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर कचहरी लाॅयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता रवीन्द्र शर्मा व वर्तमान उपाध्यक्ष हर्ष वर्मा ने बताया कि उनके साथी अधिवक्ता राम विकास कोहना थाना अंतर्गत रानीघाट पर रहते हैं और क्षेत्र के ही गोलू व गौरव जमीन पर कब्जा करने को लेकर रंजिश मानते हैं। बीती 28 मार्च को पीड़ित राम विकास घर के बाहर पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करने जा रहा था तभी आरोपी गोलू और गौरव अपने परिजनों द्वारा पूर्व में पीड़ित अधिवक्ता राम विकास की शिकायतों को लेकर अधिवक्ता राम विकास पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। पीड़ित की कार तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया और उसमें रखे तीन हजार रुपये व गाड़ी के कागजात निकाल लिये जिसकी पीड़ित ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। जब मामले की शिकायत कोहना थाना के थानाध्यक्ष से शिकायत की गई तो थानाध्यक्ष आरोपियों से मिलीभगत व अनैतिक लाभ प्राप्त होने के चलते उल्टा पीड़ित अधिवक्ता राम विकास पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। इससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश व्याप्त है जैसे ही पीड़ित अधिवक्ता राम विकास पर फर्जी मुकदमे दर्ज होने की जानकारी लाॅयर्स के पदाधिकारी को हुई तो सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता समाज एकत्र हो गया। अधिवक्ताओं ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और दोषी पुलिस कर्मी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/सियाराम