पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग के समर्थन में अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार

 




महोबा, 02 अगस्त (हि.स.)। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। बुंदेलखंड के प्रथम राज्य बनने से ही यहां के विकास को नए पंख लगेंगे और रोजगार के नए अवसर बनेंगे। यह बात अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कही है।

बुंदेलखंड वासियों के द्वारा पृथक राज्य की मांग को लगातार धार दी जा रही है। अब इसी क्रम में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने भी पृथक राज्य निर्माण की मांग तेज कर दी है। शुक्रवार को जन चेतना गोष्ठी का आयोजन किया अधिवक्ता बार भवन में किया गया। जहां अधिवक्ताओं के साथ पृथक राज्य निर्माण को लेकर चर्चा की जिसमें जिला अधिवक्ता संघ ने पृथक राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र पूर्व सांसद को सौंपते हुए बुंदेलखंड राज्य निर्माण में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश के जनपदों को भी शामिल करने की मांग उठाई है।

पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि बुंदेलखंड की बदहाली को दूर करने के लिए पृथक राज्य निर्माण एकमात्र रास्ता है जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन रुकेगा बुंदेलखंड में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। यहां से भारी भरकम राजस्व मिलने के बाद भी बुंदेलखंड क्षेत्र बदहाली का शिकार है। इस मौके पर जिला अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महामंत्री शिवपाल सिंह, पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर स्वर्णकार, विष्णु दत्त तिवारी, नरोत्तम पाल राजपूत, भारत विशाल शुक्ला, राम प्रकाश शुक्ला, बाबूलाल यादव, विनय कुमार राजपूत, रजनीश कुमार शुक्ला समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / मोहित वर्मा