अनुपस्थित छह अधिकारियों को प्रतिकूल प्रवृष्टि, खराब प्रगति पर चार से मांगा स्पष्टीकरण
- नववर्ष पर मंडलायुक्त ने लगाई क्लास, 273 परियोजनाओं की परखी प्रगति
मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने पथरहिया स्थित आयुक्त सभागार में नववर्ष पर एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन 273 परियोजनाओं की प्रगति परखी और मंडलीय अधिकारियों की क्लास लगाई। साथ ही खराब प्रगति व अनुपस्थित छह अधिकारियों को प्रतिकूल प्रवृष्टि दिया। चार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा और कार्यदायी संस्था को भी कारण बताओ नोटिस भेजा।
मंडलायुक्त ने मंडल में निर्माणाधीन कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मैन पावर की संख्या बढ़ाकर कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं।
उन्होंने निर्देशित किया कि जिन विभागां के पास धनराशि उपलब्ध है वे समय से कार्य पूर्ण करा हैंडओवर करें। मंडलायुक्त ने विंध्याचल मंडल के तीनों जनपद यथा मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बड़ी परियोजनाओं की स्वयं मानिटरिंग करें। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।
इन्हें दिया प्रतिकूल प्रवृष्टि
मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम सोनभद्र, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड अधिशासी अभियंता, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओबरा, अधिशासी अभियंता सिंचाई चुनार, अधिशासी अभियंता पैक फेड एवं अधीक्षण अभियंता जल निगम को कार्य में प्रगति न लाने पर प्रतिकूल प्रवृष्टि दिया।
बैठक में अनुपस्थित थे ये अधिकारी
बैठक में अनुपस्थित उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता आरईडी की खराब प्रगति तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को खराब प्रगति पर कारण बताओं नोटिस जारी किया।
सोनभद्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बैठाई जांच
पारसी और बेलवध वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सोनभद्र में स्टीमेट में भिन्नता पाए जाने पर मंडलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को कमेटी बनाकर जांच कराने का निर्देश दिया। कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत जो भी परियोजनाएं संचालित हैं, उसका रिव्यू भी करें। चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस सोनभद्र की कार्यदायी संस्था ने बताया कि मई 2024 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
सही जानकारी के साथ बैठक में आएं अधिकारी
मंडलायुक्त ने मंडल के तीनों मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्यदायी संस्था का कार्य पूर्ण हो चुका है, उसका निरीक्षण कर जांच करें। उन्होंने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में आने से पूर्व सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग कर सही जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें।
जनवरी तक पूर्ण हो जाएगा विंध्याचल में एप्रोच रोड
आईटीआई जमालपुर, चुनार में आधुनिक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष निर्माण के बारे में कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस यूनिट-38 उत्तर प्रदेश ने बताया कि जनवरी माह तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। विंध्याचल में एप्रोच रोड भी जनवरी तक पूर्ण करने का भरोसा दिया।
विंध्य कॉरिडोर में विद्युतीकरण में लापरवाही से मंडलायुक्त खफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर में भूमिगत विद्युतीकरण होना है, लेकिन विद्युत विभाग की ओर से समय सीमा के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। ऐसे में मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता विद्युत पर कड़ी नाराजगीय जताई। साथ ही एक सप्ताह के अंदर भूमिगत विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/पदुम नारायण