वाराणसी में गंगा महोत्सव और देव दीपावली को लेकर प्रशासनिक बैठक

 




वाराणसी, 28 अगस्त (हि.स.)। गंगा महोत्सव और देव दीपावली को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को दोनों पर्वों को लेकर अफसरों की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष देव-दीपावली को प्रांतीय मेला घोषित किया गया है।

देव-दीपावली में अधिक से अधिक जनसहभागिता बढ़ाने पर कमिश्नर ने जोर दिया। बैठक में आगामी 12-14 नवंबर तक आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव के लिए आयोजन स्थल राजेन्द्र प्रसाद घाट निर्धारण किया गया । बैठक में वाराणसी के स्थानीय कलाकारों, काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों तथा बाहरी प्रतिभागियों को मंच देने पर विमर्श हुआ। कमिश्नर ने कहा कि इसमें अधिक से अधिक जनसहभागिता बढ़ाने के लिए सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, गंगा सफाई समितियां तथा विभिन्न थानों की शांति समितियों के लोगों को जोड़े।

उन्होंने सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, गंगा सफाई समितियां तथा विभिन्न थानों की शांति समितियों में पांच हजार नये लोगों को जोड़ने के लिए भी निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम में जनसहयोग बढ़ाने के लिए माननीयों, पार्षदों, नामित पार्षदों, मुहल्ले के सम्मानित लोगों से लगातार वार्ता करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में होटल संगठनों, नाविक संगठनों, रिक्शा, ई-रिक्शा संगठनों से कहा गया कि अपने रेट पूर्व में निर्धारित करें ताकि आने वाले पर्यटकों को पूरी जानकारी पहले से हों और उनको किसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए घाटों पर बाढ़ बाद जमी सिल्ट हटाने, सीढ़ियों की सफाई करते हुए अगले डेढ़ महीने विशेष सफाई अभियान चलाने को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल, एम्बुलेंस, चिकित्सा कैंप लगाने तथा नावों पर चिकित्सकीय ड्यूटी लगाते हुए स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था बनाने को कहा गया। बैठक में गंगा महोत्सव में कार्यक्रमों के लिए कलाकारों के चयन, दिया-तेल-बाती के वितरण, गंगा घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के विद्युत सजावट, बजड़ा,नाव की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सीईओ विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्र भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव