अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, 10 ट्रक सीज

 


--खनिज व परिवहन विभाग की संयुक्त छापेमारी से ट्रांसपोर्टरों में मचा हड़कम्प

हमीरपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन और खनिज के गैरकानूनी परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती और तेज कर दी है। शुक्रवार को खनिज विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खनिज परिवहन कर रहे 10 ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया। अचानक की गई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में ट्रांसपोर्टरों और अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कम्प मच गया।

यह कार्रवाई सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांकीदृललपुरा मार्ग पर की गई। जैसे ही विभागीय टीम ने चेकिंग शुरू की, वैसे ही कई ट्रक चालकों ने अपने वाहनों को बचाने के लिए भागने का प्रयास किया। कुछ चालकों ने ट्रकों को सुनसान स्थानों और रास्ते से हटकर झाड़ियों व खाली जगहों में छिपा दिया। हालांकि, सतर्क और मुस्तैद टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और सभी ट्रकों को बरामद कर लिया। गहबरा चौकी ढाबे से एक ओवरलोड वाहन को पड़कर सीज किया गया है इसके पास रॉयल्टी भी नहीं थी।

--पीछा कर पकड़े गए दो ट्रक, पूछताछ में खुला राजएआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो ट्रकों का पीछा कर उन्हें रोका गया। जब चालकों से कागजात मांगे गए तो वे वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। सख्ती से पूछताछ करने पर यह जानकारी सामने आई कि सात अन्य ट्रक भी पास के इलाके में छिपाकर खड़े किए गए हैं। इसके बाद खनिज इंस्पेक्टर उमाकांत के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सभी चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई और शेष ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के बाद सभी 10 सीज किए गए ट्रकों को फैक्ट्री एरिया चौकी में खड़ा कराया गया है। सम्बंधित वाहनों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

--शुक्रवार को जारी रही कार्रवाई, 10 ट्रक सीजएआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 10 वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध खनन और खनिज के गैरकानूनी परिवहन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में भी संयुक्त चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध खनन में लिप्त वाहन मालिकों, ट्रांसपोर्टरों और खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग द्वारा खनिज की मात्रा, स्रोत और परमिट की जांच की जा रही है, वहीं परिवहन विभाग की ओर से वाहन प्रपत्रों और टैक्स सम्बंधी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा