अक्षय तृतीया पर मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए आदिकेशव की पूजा

 


-आरती उतार कर पीएम मोदी की जीत के लिए प्रार्थना

वाराणसी, 10 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड जीत और उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए नमामि गंगे ने अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को भगवान आदिकेशव की आरती उतारी। भगवान श्री हरि नारायण विष्णु के आदिकेशव स्वरूप का विधिवत पूजन-अर्चन कर पीएम मोदी की जीत के लिए प्रार्थना की।

पीएम मोदी के तस्वीर को लेकर भगवान विष्णु के हाथों से प्रतिष्ठित आदिकेशव को भोग प्रसाद अर्पित किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में विश्व गुरु भारत, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत और पीएम मोदी की तीसरी पारी में भारत के विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति के संकल्प की सिद्धि के लिए मंगलकामनाएं की गईं। सदस्यों ने आदिकेशव घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। श्रमदान कर गंगा से कूड़े-कचरे बाहर निकाले गए। इस दौरान आदिकेशव घाट पर मौजूद लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत तेज़ी से विकास कर रहा है। देश के हित में उनके द्वारा लिए गए कई साहसिक निर्णयों से देश में विकास हुआ और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी। इस विकास में कई सारे महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे- जीएसटी, महिला आरक्षण विधेयक, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, लैंगिक असमानताएं, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से सामाजिक-आर्थिक प्रगति जैसे मुद्दे शामिल हैं। आयोजन में मंदिर के महंत विनय कुमार त्रिपाठी, बीना गुप्ता, भावना त्रिपाठी, मीरा त्रिपाठी, दिवाकर मिश्रा, सूर्यांशु शुक्ला आदि ने भी भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप