अधिशासी अभियंता को हटाने की मांग लेकर कार्य बहिष्कार जारी
मुरादाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कुलदीप संत को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को भी अवर अभियंताओं और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। कर्मचारियों का कहना है कि अधिशासी अभियंता को नहीं हटाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के सहायक अभियंताओं, अवर अभियंताओं एवं लिपिक वर्ग के कर्मचारियों ने गुरुवार की सुबह से शाम तक कार्य बहिष्कार किया। कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता कुलदीप संत के खिलाफ नारेबाजी की। अवर अभियंताओं और कर्मचारियों का कहना था कि अधिशासी अभियंता कुलदीप संत अधीनस्थों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। अवकाश के दिन कर्मचारियों को बुलाते हैं। कार्य बहिष्कार में शामिल सहायक अभियंता एसोसिएशन, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ एवं उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता स्थानांतरित नहीं होंगे, तब तक सभी संगठन के लोग अपनी मांगों पर अडिग रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा