पुलिस अपराधियों को दंड और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध: एडीजी
फिरोजाबाद, 13 सितम्बर (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ने शुक्रवार को फिराेजाबाद में माॅडल थाना मक्खनपुर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद पुलिस अपराधियों को दंड और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ आगरा जोन द्वारा, पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में थाना मक्खनपुर को उच्चीकृत कर नवीनीकरण व आधुनिकीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही इस मौके पर ग्राम प्रहरेदारों, चौकीदारों को भी स्वाफा, टॉर्च व छाता प्रदान की गयीं। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हमारा लक्ष्य है की हमारे कोई भी भवन जर्जर हालत में न रहे। ये एक पहल है। फिरोजाबाद में थानों का सौन्दर्यकरण होना अच्छी पहल है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़