किसी भी चिकित्सा विधा से कम नहीं है एक्यूप्रेशर : संजय श्रीनेत्र

 


-हर घर में हो एक एक्यूप्रेशर उपचारक : ए के द्विवेदी -लोक सेवा आयोग के स्थापना दिवस पर शोध आधारित कैप्सूल कोर्स 5 से 7 अप्रैल तक

प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। लोक सेवा आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एक्यूप्रेशर संस्थान ने भी प्रतिभाग किया। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत्र ने निदेशक ए के द्विवेदी, महासचिव एम एम कूल एवं उपचारकों से भेंटवार्ता के दौरान इस विधा को आधुनिक चिकित्सा विधा के समकक्ष स्थान देने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि एक्यूप्रेशर किसी भी चिकित्सा विधा से कम नहीं है।

एक्यूप्रेशर संस्थान के निदेशक ए के द्विवेदी ने कहा कि अन्य विधाओं के साथ यह उपचार लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है और सरकार के अनेक विभाग, हाईकोर्ट, विधानसभा, संसद जैसे स्थान पर संस्थान द्वारा उपचार शिविर आयोजित करना एक्यूप्रेशर के सर्वग्राह्यता की ओर संकेत करता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जहां तक उपचार की आवश्यकता हो वहां हम उपचार और स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचा सकें। साथ ही हमारा यह प्रयास है की हर घर में एक सदस्य को इस विधा से जोड़ा जाए और स्वास्थ्य के साथ इसे स्वरोजगार के एक साधन के रूप में भी स्थापित किया जाए।

शिविर के समापन पर संस्थान के महासचिव एम एम कूल ने बताया कि महाकुम्भ में लाभ प्रदान करने वाले पारम्परिक एक्यूप्रेशर बिंदुओं के शोध पर आधारित एक कैप्सूल कोर्स का आयोजन आगामी 5 से 7 अप्रैल को किया जा रहा है। देश भर के उपचारकों की विशेष मांग पर यह कार्यशाला ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है। जिसमें देश के अलग-अलग भागों से लगभग 600 एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षु सहभाग करेंगे।

डॉ उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि आयोग के उपसचिव विनोद कुमार के आमंत्रण पर अन्य विधाओं के साथ एक्यूप्रेशर संस्थान के उपचार विशेषज्ञों की एक टीम ने लोक सेवा आयोग के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में वहां के कर्मचारियों, अधिकारियों सहित सभी मौजूद लोगों का उपचार किया। इस उपचार शिविर में सीमा सेठ, अमित केसरवानी, रीता पाण्डेय, जया सिंह, प्रमोद सिंह, दीपा मिश्रा, रोली तिवारी, रजत शर्मा, सोनल दुबे ने उपचार प्रदान किया। आयोग के सदस्य डॉ ए के वर्मा ने भी उपचार प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र