वाराणसी शुरू हुआ ‘सक्रिय क्षय रोगी खोज’ अभियान, घर-घर हो रही स्क्रीनिंग

 


-पहले दिन 194 लोगों के बलगम की हुई जांच, 11 मिले पॉज़िटिव

वाराणसी, 10 सितम्बर (हि.स.)। जिले में छुपे हुए क्षय रोगियों को खोजने को लेकर ‘सक्रिय क्षय रोगी अभियान’ शुरू हो गया। अभियान में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। स्क्रीनिंग में टीबी के लक्षण वाले संभावित व्यक्तियों के बलगम (स्पूटम) को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। पॉज़िटिव व्यक्तियों का नोटिफिकेशन करते हुए तत्काल उपचार पर रखा जा रहा है। टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ पीयूष राय ने मंगलवार को बताया कि एसीएफ़ अभियान के पहले दिन जिले के सभी 23 टीबी यूनिट पर स्वास्थ्यकर्मियों ने 10,069 घरों का भ्रमण किया गया, जिसमें 59,630 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 337 व्यक्तियों में टीबी से मिलते जुलते लक्षण पाये गए। इसमें से 194 संभावित व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें 11 व्यक्तियों में टीबी की पुष्टि की गई। इन सभी रोगियों का नोटिफिकेशन करते हुए तत्काल उपचार पर रखा गया। उन्होंने बताया कि एसीएफ़ अभियान में जनपद की कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत एरिया को कवर किया जा रहा है।

टीबी मरीजों की तलाश के लिए कुल 198 टीमों का गठन किया गया है। निगरानी के लिए पांच टीमों पर एक पर्यवेक्षक नामित किया गया है। कुल 40 पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी को प्रशिक्षण देकर अभियान की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक टीबी यूनिट पर एक-एक मेडिकल आफिसर भी नामित किया गया है। जांच टीम संभावित टीबी की जांच के लिए स्पूटम ले रही हैं। अभियान में हाई रिस्क वाले एरिया को भी चिह्नित किया गया है, जिसमें जेल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, विद्यालय, वृद्धा आश्रम, मलिन बस्ती अन्य संभावित स्थानों पर भी जांच टीम जाएगी। स्पूटम लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजेगी। टीबी पॉज़िटिव मिलने पर मरीजों का उपचार शुरू किया जाएगा। स्पूटम की माइक्रोस्कोपी लैब में जांच भी की जा रही है। बलगम की जांच में टीबी का बैक्टीरिया नहीं पाया जाता है तो मरीज का चेस्ट एक्सरे भी किया जाएगा। टीबी का संक्रमण मिलने पर मरीजों का उपचार शुरू होगा।

उधर, टीबी मुक्त पंचायत अभियान के अंतर्गत काशी विद्यापीठ ब्लॉक के केराकतपुर गाँव में कंपोजिट स्कूल के छात्रों की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें करीब 2500 छात्रों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज विभाग व पीरामल फ़ाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से रैली का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी