अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, तीन बाराती घायल
रायबरेली,19अप्रैल(हि.स.)। शुक्रवार को सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बारातियों से भरी वैन पलटने से बुजुर्ग सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी घायलों का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है।
शुक्रवार को महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे से बछरावां रोड पर रवना तिराहे के पास तेज रफ्तार ओमनी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में सवार देवनाथ सिंह, अरुण सिंह निवासी पूरे भीरा व विनय पुत्र मैकूलाल निवासी मलिकपुर थाना हरचंदपुर को चोटें आई हैं। वैन में सवार सभी लोग हरचंदपुर से नसीराबाद गई एक बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। वैन पलटने के बाद राहगीरों एवं स्थानीय लोगों द्वारा तीनों को वैन बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां देवनाथ की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एक अन्य हादसे में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत हैदरगढ़-महराजगंज मार्ग पर बीती देर रात सड़क हादसे में घायल युवक की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। महराजगंज थाना क्षेत्र के अशरफाबाद गांव के रहने वाले राम कुमार 26 वर्ष पुत्र शत्रोहन बीती देर रात बाईक से अपने घर लौट रहे थे, तभी हैदरगढ़-महराजगंज मार्ग पर गऊघाट के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि देर रात की घटना है सुबह अस्पताल की सूचना पर चौकी इंचार्ज पहुंचें और शव को पीएम को भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश