सोनभद्र : सड़क दुघर्टना में इन्श्योरेंस शाखा के प्रबंधक की मौत

 


सोनभद्र, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के साेनभद्र जनपद में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी पिकअप में पीछे से अनियंत्रित कार जा टकराई। इस हादसे में कार सवार ओरियंटल इन्श्योरेंस राबर्ट्सगंज के शाखा प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई।

राबर्ट्सगंज कोतवाली निरीक्षक माधव सिंह ने मंगलवार काे बताया कि वाराणसी के पांडेयपुर निवासी सत्य प्रकाश गुप्ता राबर्ट्सगंज स्थित ओरियंटल इन्श्योरेंस कम्पनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। आज वह वाराणसी अपने घर से कार चलाकर राबर्ट्सगंज ऑफिस आ रहे थे, तभी लगभग साढ़े नौ बजे हिन्दुआरी के पास पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप में जा घुसी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालवाया। घटना की जानकारी मिलते ही ओरियंटल इन्श्योरेंस के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों को सड़क दुघर्टना की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी