प्रतापगढ़ : जेसीबी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
प्रतापगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बभनमई गांव के पास बीती देर
रात साेमवार काे जेसीबी और मोटर साइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
रानीगंज थानाध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि बबलू गौतम और राजू गौतम रात में प्रतापगढ़ से माेटर साइकिल से अपने घर लच्छीपुर लौट रहे थे। जबकि रानीगंज में एक जेसीबी बादशाहपुर की ओर से आ रहा था। बभनमई गांव के पास हाईवे पर चालक विपरीत दिशा में स्थित एक ढाबे की ओर जेसीबी मुड़ने लगा। इसी मोड़ पर बाइक सवार दोनों युवक जेसीबी से टकरा गए थे। इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने बबलू गौतम को मृत घोषित कर दिया। राजू गौतम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मृतक के शव काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
एसओ प्रभात सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है। घायल राजू का इलाज जारी है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी