तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार को रौंदा, पिता-पुत्री की मौत
रायबरेली, 11 फरवरी (हि.स.)। गदागंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम तेज रफ्तार एक डंपर ने साइकिल सवार पिता एवं मासूम बच्चों को रौंदा दिया। हादसे में पिता एवं मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मासूम गंभीर रूप से घायल है। गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमधमा गांव के पास रविवार की देर शाम तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल से घर जा रहे पिता अयाज पुत्र सलाम एवं उसके दो मासूम बच्चों जीशान (4) एवं अस्फिया (6) को रौंद दिया जिससे अयाज एवं उसके बेटी अस्फिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल मासूम बच्चे को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।
कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश/प्रभात