एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को 16 दिसंबर से मिलेगी किराये में छूट
मुरादाबाद, 29 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम की रोडवेज एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को 16 दिसंबर से राहत मिलेगी। 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बस के किराए में छूट दी गई है। मुरादाबाद से दिल्ली नौ और आगरा दो बसों का संचालन किया जाता है। इसके अलावा मुरादाबाद से कौशांबी, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, हाथरस, अवध, केसरबाग, देहरादून, बरेली, मेरठ तक एसी बसों का आना जाना लगा रहता है।
मुरादाबाद जनपद में रोज 46 एसी बसों का आना जाना लगा रहता है। इस दौरान जनपद के करीब 1250 यात्री इन बसों में सफर करते हैं। ठंड में एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। ऐसे में एसी बस में सफर करने वाले यात्रियों को किराये में स्पेशल विन्टर डिस्काउंट के रूप में छूट दी गई है। 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसी बसों का 1.47-2.58 रुपये प्रति किलोमीटर तक किराया रहेगा।
जिसमें वातानुकूलित 3 गुणा 2 का 1.47 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित 2 गुणा 2 का 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये प्रति किलोमीटर, वाल्वो (हाई एण्ड) का का 1.47 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित 2 गुणा 2 का 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकूलित शयनयान का 2.33 रुपये प्रति किलोमीटर, वाल्वो (हाई एण्ड) का 2.54 रुपये प्रति किलोमीटर किराया है। वर्तमान समय में एसी बसों का किराया 1.30-2.86 रुपये प्रति किलोमीटर है।
मुरादाबाद जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि दिसंबर महीने से ठंड अधिक पड़नी शुरू हो जाती है। जिस वजह से परिवहन निगम की ओर एसी बस यात्रियों को किराए में छूट दी गई। 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक यात्री इसका लाभ ले सकेंगे।
मुरादाबाद से कुछ जिलों का एसी बस किराया निम्न प्रकार रहेगा :
मुरादाबाद से कौशांबी (दूरी 164 किलोमीटर) वर्तमान में ₹379 किराया और छूट के बाद ₹346 होगा, मुरादाबाद से आगरा (दूरी 257 किलोमीटर) वर्तमान में ₹551 किराया और छूट के बाद ₹499 होगा, मुरादाबाद से लखनऊ (दूरी 354 किलोमीटर) वर्तमान में ₹786 किराया छूट के बाद ₹715 होगा,
मुरादाबाद से बरेली (दूरी 131 किलोमीटर) वर्तमान में ₹299 किराया और छूट के बाद ₹267 होगा, मुरादाबाद से सहारनपुर (दूरी 269 किलोमीटर) वर्तमान में ₹606 किराया और छूट के बाद ₹552 होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन