एबीवीपी ने एथेलेटिक्स एसोसिएशन मामले में कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 


लखनऊ, 16 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के लखनऊ विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय के नेतृत्व में छात्रों ने एथेलेटिक्स एसोसिएशन मामले में कुलपति प्रोफेसर आलोक राय को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी की छात्र इकाई ने मांग की कि लखनऊ विश्वविद्यालय के एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर रूपेश कुमार खिलाड़ियों को मिलने वाली सहायता राशि नहीं दे रहे है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के इकाई सदस्यों और हैदराबाद की आल इंडिया यूनिवर्सिटी नेटबाल प्रतियोगिता से लौटे खिलाड़ियों ने कुलपति को बताया कि खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय से मिलने वाली सुविधाएँ और सहायता राशि नही उपलब्ध कराई जा रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल समन्वयक का खिलाडियों के प्रति गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है।

कुलपति से इकाई के सदस्यों ने जांच कराने और आरोप सही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

इस अवसर पर अभाविप के इकाई उपाध्यक्ष शक्ति दुबे, इकाई मंत्री जतिन, क्षमा श्रीवास्तव, हिमान्शू बघेल, अभिषेक, शुभम वर्मा, लक्ष्य, आशुतोष, विकास मिश्रा, अर्पित सिंह सहित खिलाड़ी मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन