श्रीराम मंदिर एवं श्रीराम की रंगोली को बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करायेगी अभाविप
प्रयागराज, 21 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला के परेड ग्राउंड स्थित विश्व हिन्दू परिषद् के शिविर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता श्रीराम मंदिर एवं प्रभु श्री राम जी की रंगोली बनाने में जुटे हुए हैं, जिसे बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करायेंगे। इस रंगोली को 30’50 फीट का बनाया जा रहा है।
अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि प्रभु श्री राम एवं मंदिर की इतनी बड़ी रंगोली सम्पूर्ण विश्व में अभी तक नहीं बनाई गई है। अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा वैश्विक रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे तक इस रंगोली को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा तथा पूर्वाह्न 11 बजे से प्रदर्शनी के लिए इसे खोला जाएगा। इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कुल 40 विद्यार्थी लगे हुए हैं, जिसमें 30 छात्राएं तथा 10 छात्र हैं। अंत में उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर से अभाविप के लगभग 200 कार्यकर्ता संगम क्षेत्र में दियाली बांट रहे हैं, कुल 51 हज़ार दीयाली बांटी जानी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश